
टेस्ट कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन : विश्व रिकॉर्ड धारक और टॉप-5 बल्लेबाज
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन का आँकड़ा पार कर लिया है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 कप्तानों की सूची में शामिल होने के लिए उन्हें अभी लंबा सफर तय करना होगा।
ग्रीम स्मिथ के नाम विश्व कीर्तिमान
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ के नाम है। उन्होंने कप्तान के तौर पर खेले गए 109 मैचों में 47.84 की शानदार औसत से कुल 8659 रन बनाए थे।
एलन बॉर्डर दूसरे स्थान पर
इस प्रतिष्ठित सूची में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व करते हुए 93 टेस्ट मैचों में 50.95 की बेहतरीन औसत से 6623 रन बनाए।
रिकी पोंटिंग ने हासिल किया तीसरा स्थान
ऑस्ट्रेलिया के ही एक और दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 77 मैचों में कप्तानी करते हुए 51.51 के औसत से 6542 रन बनाए थे।
विराट कोहली चौथे नंबर पर, औसत में अव्वल
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। टीम इंडिया की कमान संभालते हुए 68 मैचों में उन्होंने 5864 रन बनाए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कोहली का बल्लेबाजी औसत 54.80 रहा है, जो टॉप-5 में शामिल सभी कप्तानों से सबसे अधिक है।
टॉप-5 में शामिल जो रूट
इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट इस सूची में पाँचवें और अंतिम स्थान पर हैं। इंग्लैंड टीम की अगुवाई करते हुए, रूट ने 64 मैचों में 46.45 के औसत से 5295 रन बनाए हैं।