छत्तीसगढ़
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर दी बधाई

रायपुर। एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें पूरे देश से बधाईयां मिल रही हैं। इसी क्रम में, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उनसे व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचना भारतीय लोकतंत्र और देश की संघीय प्रणाली की मजबूती को दर्शाता है। उन्होंने राधाकृष्णन को सरलता, सेवाभाव और संगठन का प्रतीक बताया और भरोसा जताया कि उनके मार्गदर्शन में उच्च सदन (राज्यसभा) को एक नई दिशा मिलेगी।
सी.पी. राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने से दक्षिण भारत में भी खुशी का माहौल है। इस कदम को देश में क्षेत्रीय संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।