मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुना ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने दी बिना सलाह एंटीबायोटिक न लेने की चेतावनी

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर के शिप्रा स्थित शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें संस्करण को सुना। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
2025 की उपलब्धियों पर गर्व
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की:
अंतरिक्ष में सफलता: भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला की गौरवशाली वापसी।
मानवीय प्रयास: भारत द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता।
खेल जगत में परचम: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों की खिताबी जीत के साथ-साथ दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम का विश्व चैंपियन बनना।
स्वास्थ्य और विरासत पर संदेश
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चेतावनी देते हुए आग्रह किया कि वे बिना डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन कतई न करें, क्योंकि यह सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
उन्होंने आगामी 26 जनवरी 2026 को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली आयोजन का उल्लेख करते हुए सभी से अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
शिप्रा में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक हेमंत खंडेलवाल, हितानंद शर्मा, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और कलेक्टर शिवम वर्मा सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
















