प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधारों की नई दिशा : मुख्यमंत्री साय ने जताया आभार

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी में बड़े बदलावों का स्वागत करते हुए, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ये फैसले भारत की कर प्रणाली को आम लोगों के लिए और भी आसान बनाएंगे, साथ ही व्यापार और उद्योगों को भी बढ़ावा देंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि आयकर में 12 लाख रुपये तक की छूट के बाद, अब जीएसटी दरों में बड़ी कटौती से रोज़मर्रा की चीज़ें, कृषि उपकरण, भोजन, दवाएं, शैक्षणिक सामग्री, मनोरंजन के सामान, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सस्ते हो गए हैं। कई जरूरी चीजों पर तो टैक्स पूरी तरह से हटा दिया गया है, जिसका सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि से लागू होने वाले ये प्रावधान प्रधानमंत्री जी के ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और ‘ईज ऑफ लिविंग’ (जीवन को आसान बनाने) के दृष्टिकोण को साकार करेंगे। इससे व्यापार और उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ निवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस फैसले को आम आदमी के जीवन को सरल बनाने और देश को वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।