स्वास्थ्य सुविधाओं में नई क्रांति : जशपुर बनेगा स्वास्थ्य शिक्षा का बड़ा केंद्र

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए जशपुर जिले में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उनके मार्गदर्शन में उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों से ज़िले में न सिर्फ़ अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध होंगी, बल्कि यह क्षेत्र स्वास्थ्य शिक्षा के एक बड़े केंद्र के रूप में भी उभरेगा।
भव्य ‘जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम धर्मार्थ चिकित्सालय’ का निर्माण
इसी दिशा में, कलेक्टरेट के पास एनटीपीसी लारा के सीएसआर फंड से निर्मित हो रहा स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम धर्मार्थ चिकित्सालय का नया भवन तेज़ी से बन रहा है। इस परियोजना पर 35.53 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
अस्पताल में मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएँ
यह छह-मंजिला अस्पताल 100 बिस्तरों की क्षमता वाला होगा।
यहाँ 15 ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग), आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई), और 4 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर होंगे।
मरीज़ों के लिए फिजियोथेरेपी सेंटर, पैथोलॉजी लैब, सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस यूनिट, एक्स-रे, ईसीजी और एक इमरजेंसी वार्ड जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
आवागमन की सुविधा के लिए लिफ्ट और रैंप का निर्माण भी किया जा रहा है।
जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य शिक्षा का व्यापक विस्तार
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप, जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेज़ी से विस्तार किया जा रहा है:
मातृ-शिशु चिकित्सालय: हाल ही में कुनकुरी ब्लॉक के गिनाबहार में 8 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से 50 बिस्तरीय मातृ-शिशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ है।
शिक्षा केंद्र: ज़िले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज का भी निर्माण किया जाएगा।
ग्रामीण पहुँच: दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के लिए आधा दर्जन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मंज़ूरी दी गई है।
परिवहन सुविधा: आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करने के लिए 11 अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
















