छत्तीसगढ़

जशपुर में विकास की नई लहर : मुख्यमंत्री साय ने दी 122 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने जशपुर प्रवास के दौरान जिले के कायाकल्प के लिए विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। उन्होंने स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए 122 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत 2,000 से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी वितरित किए।

स्वास्थ्य सुविधाओं में ऐतिहासिक विस्तार

मुख्यमंत्री ने बगीचा विकासखंड में 2.43 करोड़ रुपये की लागत से बने 30 बिस्तरों वाले आधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।

लाभार्थी: यह केंद्र पहाड़ी कोरवा जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियों सहित लगभग 2 लाख की आबादी के लिए वरदान साबित होगा।

सुविधाएं: यहाँ सर्जरी, शिशु रोग, स्त्री रोग और हड्डी रोग जैसे विशेषज्ञ उपचार के साथ आधुनिक लैब टेस्ट की सुविधा मिलेगी।

भविष्य की योजना: जशपुर को चिकित्सा हब बनाने के लिए यहाँ मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना की जा रही है।

इसके साथ ही, एक मगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जहाँ सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने हजारों ग्रामीणों की निःशुल्क जांच की और दवाइयां प्रदान कीं।

महिलाओं और युवाओं के लिए कल्याणकारी कदम

बगीचा में आयोजित ‘उज्ज्वला महोत्सव’ के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजना ने महिलाओं को चूल्हे के धुएं से आजादी और सम्मान दिलाया है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना के तहत ऋण के चेक भी सौंपे।

क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं:

बगीचा-बिंदे मार्ग और कन्हर नदी पर नए पुलों का निर्माण।

बगीचा रेस्ट हाउस का नवीनीकरण।

आत्मानंद स्कूल में नए कमरों का निर्माण।

बुनियादी ढांचे को मजबूती (लोकार्पण एवं भूमिपूजन)

मुख्यमंत्री ने कुल 46 विकास कार्यों की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया, जिनमें मुख्य हैं:

सड़क एवं पुल: पोड़ीखुर्द-सुलेशा दनगरी घाट मार्ग, घेरडेवा नदी पर पुल और केरापाठ-गायबुढ़ा सड़क।

शिक्षा एवं खेल: पंडरापाठ सन्ना में आर्चरी (तीरंदाजी) अकादमी परिसर।

सामाजिक अवसंरचना: पमशाला में 12.22 करोड़ के कार्य, जिनमें एसडीएम कार्यालय और सामाजिक भवन शामिल हैं।

“मोदी की गारंटी” और सुशासन

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ‘अंत्योदय’ के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में 18 लाख आवासों की स्वीकृति, 3100 रुपये में धान की खरीदी और महतारी वंदन योजना के माध्यम से 70 लाख महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता से जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

बगीचा में निर्माणाधीन मंगल भवन (लागत 1 करोड़ रुपये) का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा हो, ताकि स्थानीय लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर स्थान मिल सके।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, श्रीमती गोमती साय और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button