खेल

श्रेयंका पाटिल ने रचा इतिहास, गुजरात के खिलाफ ‘पंजा’ खोलकर बनाया सबसे युवा गेंदबाज होने का रिकॉर्ड

स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने अपनी घातक गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। शुक्रवार को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रेयंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और टूर्नामेंट के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया।

रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुई श्रेयंका की उपलब्धि

183 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए श्रेयंका ने महज 3.5 ओवरों में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के साथ ही वह WPL में 5 विकेट हॉल लेने वाली सबसे युवा गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने यह कारनामा 23 साल और 169 दिन की उम्र में कर दिखाया। श्रेयंका अब WPL की उन चुनिंदा 8 गेंदबाजों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।

विकेटों का सफर: पावरप्ले से अंत तक दबदबा

श्रेयंका की गेंदबाजी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने पारी के हर चरण में विकेट निकाले:

शुरुआत: 5वें ओवर में कप्तान बेथ मूनी को आउट कर उन्होंने गुजरात को पहला बड़ा झटका दिया।

मध्य ओवर: 9वें ओवर में कनिका आहूजा और 15वें ओवर में काशवी गौतम को चलता कर उन्होंने मैच पर आरसीबी की पकड़ मजबूत की।

फिनिशिंग टच: 19वें ओवर में उन्होंने तनुजा कंवर और फिर रेणुका सिंह को आउट कर अपना ‘पंजा’ (5 विकेट) पूरा किया और आरसीबी को बड़ी जीत दिलाई।

दिलचस्प आंकड़ा: श्रेयंका WPL इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने 3 बार पारी में 4 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने इस मामले में मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर (2 बार) को पीछे छोड़ दिया है।

मैच का लेखा-जोखा: RCB की शानदार जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राधा यादव की 66 रनों (47 गेंद) की अर्धशतकीय पारी और ऋचा घोष के योगदान की मदद से 7 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में गुजरात जाएंट्स की टीम श्रेयंका के तूफान के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई। गुजरात की ओर से भारती फुलमाली (39 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन वह नाकाफी रहा। हालांकि, राधा यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

WPL में 5 विकेट लेने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

गेंदबाज,आंकड़े,टीम,बनाम,वर्ष
एलिस पेरी,6/15,RCB,MI,2024
मैरिजेन कैप,5/15,DC,GG,2023
आशा शोभना,5/22,RCB,UPW,2024
श्रेयंका पाटिल,5/23,RCB,GG,2026

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button