छत्तीसगढ़

बृजमोहन अग्रवाल ने सरोरा में 77 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

रायपुर। भाजपा सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाना और वहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। ग्रामीणों को सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। यह बात रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को सरोरा नगर पंचायत में विकाशकार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के दौरान कहीं।

जनता को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, पहले के कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया था, लेकिन एक बार फिर से भाजपा सरकार आने के बाद यहां के विकास ने गति पकड़ ली है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना और छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना। भाजपा सरकार गरीबों, किसानों युवाओं और महिलाओं के लिए काम कर रही है। इसी का ही परिणाम है कि आज सरोरा में लगभग 77 लाख रुपए के लोकहित कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है। जिसमे सरोरा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत संसाधन केन्द्र और संभव सेवा फाउंडेशन चिकित्सालय समेत करीब 10 कार्यों का लोकार्पण और एक दर्जन कार्यों का भूमिपूजन किया।

बृजमोहन अग्रवाल ने सरोरा में स्कूल भवन के लिए 20 लाख रुपए, सिरपिट्टी गांव में स्कूल भवन के लिए 10 लाख और सीसी सड़क निर्माण के लिए 10 लाख और साकरा में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने इस अवसर पर पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण भी किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button