अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी, जानें क्या है वजह

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 17) के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने लोगों से माफी मांगी है।
KBC जूनियर के एक हालिया एपिसोड के बाद अमिताभ बच्चन लगातार सुर्खियों में हैं, जहां एक बच्चे ने उनके साथ कथित तौर पर ‘बदतमीजी’ की थी। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बँटी हुई है—कुछ बच्चे का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग उसकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच, अमिताभ बच्चन की ताज़ा पोस्ट सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों (फॉलोअर्स) और शुभचिंतकों से क्षमा मांगी है।
‘माफी चाहता हूँ उन सभी… से’
अगर आप सोच रहे हैं कि यह माफ़ी KBC वाले विवाद से जुड़ी है, तो आपको बता दें कि असल में बिग बी ने यह माफ़ी अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं का जवाब न दे पाने के लिए मांगी है। अमिताभ बच्चन ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “सबसे पहले, उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्होंने 11 अक्टूबर को मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजीं लेकिन उन्हें मेरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया (रिस्पॉन्स) नहीं मिली। मेरा मोबाइल अचानक खराब हो गया है और मैं किसी को जवाब नहीं दे पा रहा हूँ। आप सभी के प्रति मेरा आभार और बहुत सारा प्यार।”
KBC से जोड़कर देख रहे थे लोग
अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मनाया। दुनियाभर में उनके लाखों-करोड़ों फैंस ने सोशल मीडिया, पर्सनल मैसेज और कॉल के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। लेकिन हर साल के विपरीत, इस बार अमिताभ बच्चन की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। लोगों को लगा कि शायद अमिताभ किसी बात से परेशान या नाराज़ हैं। कई लोगों ने इस चुप्पी को KBC के मंच पर हुई उस घटना से भी जोड़कर देखा। लेकिन अब महानायक की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पता चला कि असली वजह कुछ और ही थी।
प्रतिक्रियाएँ (कमेंट) बॉक्स में लोगों की बातें
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में ढेर सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, “अमिताभ के बर्थडे पर इतनी विशेज आती हैं कि फ़ोन भी हैंग कर जाता होगा।” दूसरे ने कहा, “कोई बात नहीं सर। गैजेट्स में ये दिक्कतें आ ही जाती हैं। उम्मीद है आपका जन्मदिन शानदार रहा होगा।” एक यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “सर मैं तो सोचता था कि मेरा ही मोबाइल पुराना है। आप भी अभी तक पुराना वाला ही चला रहे हो!”
















