हमारा संविधान, सशक्त लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक : सीएम योगी

लखनऊ (एजेंसी)। 26 नवंबर 2025 को मनाए जा रहे 76वें संविधान दिवस के अवसर पर, पूरे देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तर प्रदेश राज्य में भी विभिन्न स्थानों पर समारोह हुए, जिनमें राजधानी लखनऊ का लोकभवन सभागार भी शामिल था।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना (Preamble) का सामूहिक पाठ किया गया और उपस्थित लोगों ने शपथ ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि न्याय, समता (समानता), और बंधुता (भाईचारा) भारतीय संविधान की मूल भावना हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की अद्भुत दूरदर्शिता, प्रखर सोच और अथक प्रयासों से तैयार किया गया हमारा संविधान, विश्व के सबसे सशक्त लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है।
यह संविधान राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति का आधार होने के साथ-साथ देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और अवसर भी प्रदान करता है।















