
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला : घरेलू कॉन्ट्रैक्ट्स में रिकॉर्ड 157 खिलाड़ियों को किया शामिल
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20I शृंखला खेल रही है। इसी बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट्स (अनुबंधों) से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 के लिए अपने खिलाड़ियों के अनुबंधों की नीति में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने 30 अक्टूबर को घोषणा की कि इस सत्र में कुल 157 खिलाड़ियों को घरेलू कॉन्ट्रैक्ट दिए जाएँगे। यह संख्या पिछले सत्र के मुकाबले 26 अधिक है, जो घरेलू क्रिकेटरों के लिए एक बड़ी राहत है।
यह कदम पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट की नींव को मजबूत करने और युवा, उभरते हुए खिलाड़ियों को अधिक प्रोत्साहन और बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक अहम और प्रगतिशील पहल माना जा रहा है।
PCB ने इस बदलाव के साथ ही खिलाड़ियों के लिए एक नई श्रेणी (कैटेगरी) भी जोड़ी है। अब खिलाड़ियों को कुल चार श्रेणियों (कैटेगरी A, B, C, और D) में वर्गीकृत किया गया है। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार, इन 157 खिलाड़ियों को इस प्रकार विभाजित किया गया है:
कैटेगरी A: 30 खिलाड़ी
कैटेगरी B: 55 खिलाड़ी
कैटेगरी C: 51 खिलाड़ी
कैटेगरी D: 21 खिलाड़ी















