खेल

पाकिस्तान ने जीता रोमांचक मैच, खिलाड़ियों के बीच दिखी अनोखी ‘जंग’

नई दिल्ली (एजेंसी)। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। यह मैच सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हुई एक मज़ेदार ‘सेलिब्रेशन की जंग’ के लिए भी याद किया जाएगा। इस जंग की शुरुआत पाकिस्तानी गेंदबाज़ अबरार अहमद ने की थी, जिसका जवाब श्रीलंकाई गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा ने बड़े ही धमाकेदार अंदाज़ में दिया।

हालांकि, मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से गले मिलते दिखे, जिससे साफ़ था कि मैदान की प्रतिद्वंदिता मैदान पर ही रह गई थी। आपको बता दें कि श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 134 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पाकिस्तान ने दो ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया।

अबरार और हसरंगा की ‘सेलिब्रेशन जंग’

पाकिस्तान के अबरार अहमद ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने जैसे ही 15 के निजी स्कोर पर वानिंदु हसरंगा को आउट किया, तो हसरंगा के ही अंदाज़ में जश्न मनाकर उन्हें चुनौती दी।

हसरंगा ने इस चुनौती का जवाब एक नहीं, बल्कि दो बार दिया। पाकिस्तान की पारी के दौरान उन्होंने पहले फखर ज़मन का कैच पकड़कर अबरार का जश्न दोहराया। इसके बाद, सैम अयूब को आउट करने पर भी उन्होंने यही अंदाज़ दिखाया। हसरंगा के इस करारे जवाब के बाद अबरार का चेहरा देखने लायक था। हालाँकि, मैच के बाद जब दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाने आए, तो वे गले मिले और हल्के-फुल्के अंदाज़ में बात करते भी दिखे।

मैच का पूरा हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 58 के स्कोर पर ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यह तो कमिंदू मेंडिस की 50 रनों की दमदार पारी का कमाल था कि टीम 133 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। अगर मेंडिस न होते, तो टीम शायद 100 रन भी नहीं बना पाती। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की और 3 अहम विकेट लिए। वहीं, अबरार अहमद ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया।

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर ज़मन ने तेज़ी से की। लेकिन 45 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम लड़खड़ा गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 57 रन था, और 80 रन पर 5वां विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक हो गया था। मगर, मोहम्मद नवाज (38 रन) और हुसैन तलत (32 रन) ने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को संभाला और बिना कोई और विकेट खोए 2 ओवर पहले ही जीत दिला दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button