
टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, अब इस कंपनी ने मिलाया BCCI से हाथ
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के बीच में एक नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। ड्रीम11 के साथ करार खत्म होने के बाद, अब अपोलो टायर्स को टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बनाया गया है।
यह साझेदारी साल 2027 तक चलेगी, जिसके लिए अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को तीन सालों में 579 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। बता दें कि भारत सरकार द्वारा सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स पर पाबंदी लगाने के बाद, बीसीसीआई ने ड्रीम11 के साथ अपना करार खत्म कर दिया था। इसके बाद से ही बोर्ड नए स्पॉन्सर की तलाश में था।
नए स्पॉन्सर का आर्थिक पहलू
अपोलो टायर्स हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.5 करोड़ रुपये देगा, जबकि पहले ड्रीम11 इसके लिए 4 करोड़ रुपये देता था। इस डील के बाद, भारतीय टीम एशिया कप 2025 में पहली बार नए स्पॉन्सर की जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी।
वहीं, भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज बिना किसी स्पॉन्सर के खेल रही है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि महिला टीम आने वाले महिला वर्ल्ड कप में नई जर्सी स्पॉन्सर के साथ खेलेगी या नहीं।















