Paytm लाया यूजर्स के लिए खास सौगात : अब हर लेन-देन पर मिलेगा डिजिटल गोल्ड रिवॉर्ड

न्युज डेस्क (एजेंसी)। डिजिटल भुगतान (Digital Payment) मंच Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद आकर्षक योजना शुरू की है। अब इस ऐप के माध्यम से किए गए हर ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को गोल्ड (सोना) कमाने का मौका मिलेगा। Paytm की स्वामित्व वाली कंपनी One97 Communications ने यह घोषणा गुरुवार को की कि अब उसके लॉयल्टी पॉइंट्स को डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने अपने ट्रैवल प्लेटफॉर्म का नया संस्करण भी पेश किया है, जिसमें एक स्मार्ट AI असिस्टेंट को शामिल किया गया है।
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि अब Paytm पर किए जाने वाले P2P (व्यक्ति से व्यक्ति) और UPI भुगतान ‘गोल्डन’ हो गए हैं। इसका मतलब है कि जब भी कोई यूजर ऐप के जरिए पैसे भेजेगा या भुगतान करेगा, तो उसे गोल्ड पॉइंट्स के रूप में इनाम मिलेगा। इन पॉइंट्स को बाद में डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकता है।
विजय शेखर शर्मा ने आगे कहा, “Paytm पर अब हर भुगतान सोना कमाने का एक जरिया है। कोई अन्य एप्लिकेशन इस स्तर का रिवॉर्ड नहीं देता है। हमने इस प्रक्रिया को अत्यंत सरल और स्पष्ट रखा है, और आप कितना सोना कमा सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।”
कंपनी के अनुसार, यूजर्स अपने पॉइंट्स को तब सोने में बदल सकेंगे, जब उनकी कुल वैल्यू 15 रुपये तक पहुँच जाएगी। यानी, जैसे-जैसे यूजर भुगतान या खरीदारी करता जाएगा, उसके अकाउंट में गोल्ड पॉइंट्स जुड़ते जाएंगे, जिन्हें बाद में भुनाया (रिडीम किया) जा सकेगा।
Paytm के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट युगल तिवारी ने जानकारी दी कि हर 100 रुपये खर्च करने पर यूजर को एक गोल्ड पॉइंट प्राप्त होगा। यदि भुगतान RuPay कार्ड के जरिए किया जाता है, तो मिलने वाले पॉइंट्स दोगुने हो जाएंगे। 100 गोल्ड कॉइन को 1 रुपये के डिजिटल गोल्ड के रूप में रिडीम किया जा सकता है।














