प्रधानमंत्री ने ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का किया उद्घाटन, यूपी में निवेश का आह्वान

ग्रेटर नोएडा (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश-विदेश के निवेशकों से उत्तर प्रदेश में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में विकास की असीम संभावनाएं हैं और यह निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में तेज़ी से उभर रहा है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश की तेज़ प्रगति पर प्रकाश डाला और बताया कि यह राज्य अब सबसे ज़्यादा एक्सप्रेसवे और सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश विरासत पर्यटन (हेरिटेज टूरिज्म) में देश में नंबर एक स्थान पर है। साथ ही, नमामि गंगे जैसे अभियानों के कारण अब यह क्रूज पर्यटन के मानचित्र पर भी अपनी जगह बना चुका है।
‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ और मैन्युफैक्चरिंग में नए रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस योजना ने राज्य के अनेक ज़िलों के उत्पादों को वैश्विक बाज़ार तक पहुँचाया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश मैन्युफैक्चरिंग (विनिर्माण) के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
मोदी ने जानकारी दी कि आज भारत में बनने वाले कुल मोबाइल फ़ोन का 55 प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। उन्होंने यह भी बताया कि यूपी अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा से कुछ ही दूरी पर एक बड़ी सेमीकंडक्टर फ़ैसिलिटी पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है।
रक्षा क्षेत्र में यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाएं अब स्वदेशी उपकरणों को प्राथमिकता दे रही हैं और दूसरों पर निर्भरता कम करना चाहती हैं। इसलिए, भारत एक सशक्त रक्षा क्षेत्र विकसित कर रहा है जहाँ हर पुर्जे पर ‘मेड इन इंडिया’ की छाप हो। उत्तर प्रदेश इस प्रयास में बड़ा योगदान दे रहा है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही रूस के सहयोग से स्थापित फ़ैक्टरी में एके 203 राइफल का उत्पादन शुरू होने वाला है। इसके अलावा, यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जहाँ ब्रह्मोस मिसाइल समेत कई अन्य अस्त्र-शस्त्रों का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है।
निवेशकों से पीएम की अपील
अंत में, प्रधानमंत्री ने निवेशकों से मैन्युफैक्चरिंग के लिए उत्तर प्रदेश में निवेश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में लाखों एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) का एक मज़बूत और लगातार बढ़ता हुआ नेटवर्क मौजूद है। उन्होंने निवेशकों से आह्वान किया कि वे इन एमएसएमई की क्षमता का उपयोग करके ‘कंप्लीट प्रोडक्ट’ (संपूर्ण उत्पाद) का निर्माण यहीं पर करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही उनके साथ खड़ी हैं।