छत्तीसगढ़

पीएम जनमन : विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को मिला योजनाओं का लाभ

जशपुरनगर। पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत बगीचा में आयोजित विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर समुदाय के हितग्राहियों को  छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने पीवीटीजी के 10-10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला कनेक्शन, पीएम किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड,मातृ वंदना योजना,मनरेगा जॉब कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री आवास,जाति प्रमाणपत्र, जनधन बैंक खाता,आधार कार्ड,वनधन केंद्र से जुड़ी योजनाओं से लाभान्वित किया। इस दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,पत्थलगांव विधायक  गोमती साय, सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र, आईजी अंकित गर्ग, सचिव महिला एवं बाल विकास शम्मी आबिदी, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, एसपी डी.रविशंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में आमनागरिक उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button