“रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी” : मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी कोरबा जाते समय स्टेट हैंगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
इस साल छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर रहा है, जिसे सरकार ने ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था, इसलिए यह नाम चुना गया है। 1 नवंबर को होने वाला राज्योत्सव भी इस बार रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री को इस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है। यह उत्सव अगले 25 हफ्तों तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को राज्य की रजत जयंती के मौके पर नवा रायपुर में बन रही छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भी मौजूद रहने की संभावना है। उद्घाटन के बाद विधानसभा का नया सत्र इसी भवन में शुरू होगा। इसके लिए प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग मिलकर तैयारियों में जुटे हैं।