पुलिस नक्सली मुठभेड़ : 5 लाख का ईनामी नक्सली एलओएस कमांडर ढेर, महिला नक्सली का भी मिला शव

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है, जहां दो नक्सली ढेर हो गए हैं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों तलाशी अभियान चला रहे हैं. उनके पास से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद भी बरामद हुए हैं. मारे गए नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जो कटेकल्याण एरिया कमेटी के सदस्य हैं. यह मुठभेड़ जिले के कुकानार थाना क्षेत्र में हुई है.
दरअसल, बुधवार दोपहर को डुनमपारा और पुसगुन्ना के जंगल पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इसके बाद जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी. दोपहर 2 बजे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पेदारास एलओएस कमांडर बमन की मौत हो गई, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं, महिला नक्सली के शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
मौके से INSAS राइफल, एक 12 बोर राइफल, सहित अन्य हथियार, गोलाबारूद एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. घटनास्थल के आसपास के घने जंगल होने के चलते कई नक्सली फरार हो गए. नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और सघन सर्च ऑपरेशन जारी है.
नारायणपुर के छोटेडोंगर में ब्लास्ट में शामिल एक नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल एक नक्सल सहयोगी नारायणपुर जिला पुलिस और आईटीबीपी बल ने पकड़ा है. आरोपी 7 वर्षों से अमदई एरिया कमेटी नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य था. दरअसल, 21 फरवरी को छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में तोयामेटा गांव में रोड निर्माण के दौरान एक धमाका हुआ था, जिसमें पुलिस का एक जवान घायल हो गया था. जवान रोड निर्माण के दौरान सुरक्षा में तैनात थे. पुलिस को अब आमदई एरिया कमेटी के नक्सली संगठन के सदस्य रेनू, महेश, महादेव , बानसिंह और अन्य नक्सलियों की तलाश है. ये बम लगाने व रेकी करने में शामिल थे.
















