आम जनता से पुलिस का व्यवहार संवेदनशील हो : राज्यपाल रमेन डेका

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनर) अधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह महत्वपूर्ण बात कही कि पुलिस को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आम जनता के साथ संवेदनशीलता से पेश आना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस की छवि इस बात से बनती है कि थाने में शिकायत या मदद के लिए आए नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।
राज्यपाल डेका ने पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि वे थाने में आए पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें।
परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों ने की भेंट
यह मुलाकात आज (01 दिसंबर, 2025 को) राजभवन में हुई, जब भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी राज्यपाल से भेंट करने आए थे।
मुलाकात में शामिल अधिकारी:
आदित्य कुमार
अंशिका जैन
बनसोडे प्रतीक दादासाहेब
साकोरे मानसी नानाभाऊ
इस दौरान राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना के साथ, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी रायपुर के निदेशक अजय कुमार यादव, अकादमी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला भी उपस्थित थे।
















