छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
पुलिस को मिली सफलता : 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर। नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और नए कैंपों की स्थापना के चलते नक्सली संगठन काफी कमजोर हो गया है। इसी का नतीजा है कि पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहाँ 5 महिलाओं सहित कुल 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
18 लाख का इनाम घोषित
इन सभी नक्सलियों पर कुल 18 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, अबूझमाड़ क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना से नक्सली दबाव में आ गए थे, जिसके कारण उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इस दौरान, बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारी भी मौजूद थे।
















