प्रयागराज माघ मेला : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम में किया पुण्य स्नान

प्रयागराज (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुँचे, जहाँ उन्होंने पवित्र माघ मेले के अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आध्यात्मिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री ने मां गंगा का विधिवत पूजन-अर्चन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
पवित्र स्नान और पूजन: मुख्यमंत्री ने संगम के पावन जल में तीन बार डुबकी लगाई। इसके पश्चात उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच गंगा आरती और पूजन किया।
नौका विहार: स्नान के बाद योगी आदित्यनाथ ने संगम नोज के समीप सतुआ बाबा के साथ नौका विहार का आनंद लिया और मेले की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
मंत्रिमंडल की उपस्थिति: इस धार्मिक आयोजन के दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भी पवित्र स्नान किया।
यह दौरा माघ मेले की धार्मिक महत्ता को दर्शाने के साथ-साथ प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण रहा।















