मुख्यमंत्री साय से ट्रिपल आई टी नया रायपुर के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश व्यास ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में ट्रिपल आई टी नया रायपुर के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश व्यास ने भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने ‘आदि वाणी’ परियोजना के तहत गोंडी भाषा अनुवादक मोबाइल ऐप की सफल शुरुआत पर प्रोफेसर व्यास और उनकी टीम को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि इस ऐप से गोंडी बोलने वाले आदिवासी समुदायों की बात सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पहुँचेगी। यह तकनीक उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ेगी और शिक्षा व शासन-प्रशासन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रिपल आई टी नया रायपुर इसी तरह के नवाचारों और समाज-हितैषी शोधों से प्रदेश और देश का नाम रोशन करता रहेगा।
प्रोफेसर व्यास ने मुख्यमंत्री को इस परियोजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके तहत गोंडी भाषा के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच और अनुवाद प्रणाली विकसित की गई है। इस प्रणाली से गोंडी को हिंदी और अंग्रेजी में और हिंदी-अंग्रेजी को गोंडी में अनुवाद करना संभव होगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा अब मोबाइल ऐप के तौर पर भी उपलब्ध है, ताकि लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि ‘आदि वाणी’ परियोजना में ट्रिपल आई टी नया रायपुर के साथ-साथ आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद और बिट्स पिलानी जैसे जाने-माने संस्थान भी शामिल हैं। इस परियोजना को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने प्रायोजित किया है।
प्रोफेसर व्यास ने कहा कि इस सफलता से ट्रिपल आई टी नया रायपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह तकनीक विशेष रूप से बस्तर क्षेत्र के 30 लाख से ज़्यादा गोंडी भाषा बोलने वाले लोगों को अपनी भाषा और संस्कृति को बचाए रखने और डिजिटल युग में अपनी बात को मज़बूती से रखने का मौका देगी।
















