रायपुर पुलिस ने लाखों की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा

रायपुर। राजधानी रायपुर की आमानाका पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ तस्कर ट्रक (ट्रेलर वाहन) में मादक पदार्थ (हेरोइन) छिपाकर उसकी डिलीवरी करने की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही आमानाका थाना पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान हरदीप कुमार और मनजीत सिंह के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने बताया कि वे पंजाब के तरणतारण जिले के रहने वाले हैं और इस अंतरराज्यीय तस्करी के गिरोह का हिस्सा हैं।
जब्त सामान
पुलिस ने उनके कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की हैं:
हेरोइन: 34.60 ग्राम (बाजार मूल्य लगभग ₹3,50,000)
वाहन: एक ट्रेलर ट्रक
अन्य सामान: एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और दो रेडमी मोबाइल फोन
आमानाका थाना पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए शहर में लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है, और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
















