रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : भानसोज में जुआ खेल रहे 10 आरोपी गिरफ्तार, नकदी समेत लाखों का माल बरामद

रायपुर। राजधानी के ग्रामीण इलाकों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आरंग पुलिस ने रविवार को भानसोज क्षेत्र में दबिश देकर जुए के एक बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी में पुलिस ने 10 व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा है।
लाखों की जब्ती और पुलिसिया घेराबंदी
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, पुलिस ने जुआरियों के पास से भारी मात्रा में मशरूका बरामद किया है। बरामद सामग्री का विवरण नीचे दिया गया है:
मद,विवरण
नकद राशि,”₹ 1,71,290″
वाहन,07 दोपहिया गाड़ियां
अन्य सामग्री,ताश के पत्ते
कुल मूल्य (अनुमानित),लगभग ₹ 4.72 लाख
मुखबिर की सूचना पर हुई रेड
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि ग्राम भानसोज के पास खार (मैदान) में जुए की महफिल जमी है। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आरंग थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर जुआरियों को भागने का मौका दिए बिना गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों में देवेंद्र वर्मा, वितिक गायकवाड़, दिनेश कुमार वर्मा, राधेश्याम साहू, राहुल गायकवाड़, पुष्कर साहू, राजू साहू, कृष्ण कुमार साहू, नारायण चंद्राकर और दिलेश्वर साहू शामिल हैं।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ‘जुआ प्रतिषेध अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में सट्टा और जुआ संचालकों के खिलाफ यह जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।
















