रायपुर प्रेस क्लब चुनाव : मोहन तिवारी के सिर सजा अध्यक्ष का ताज, नई कार्यकारिणी घोषित

रायपुर। राजधानी के पत्रकारिता जगत की प्रतिष्ठित संस्था ‘रायपुर प्रेस क्लब’ के वार्षिक चुनावों के परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए गए हैं। मंगलवार देर रात आए नतीजों में मोहन तिवारी ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की है।
चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ प्रेस क्लब परिसर में जीत का जश्न मनाया गया।
निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची और आंकड़े
इस बार के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 37 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। कुल 647 मतदाताओं (पत्रकारों) ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई टीम का चुनाव किया।
पद,विजेता प्रत्याशी,प्राप्त मत / जीत का अंतर
अध्यक्ष,मोहन तिवारी,268 वोटों से विजयी
महासचिव,गौरव शर्मा,194 वोट
कोषाध्यक्ष,दिनेश यदु,199 वोट
उपाध्यक्ष,दिलीप साहू,123 वोट
संयुक्त सचिव,निवेदिता साहू,154 वोट
संयुक्त सचिव,भूपेश जांगड़े,149 वोट
मतदान में दिखा भारी उत्साह
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शहर के वरिष्ठ और युवा, दोनों ही वर्ग के पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी की एकतरफा जीत और अन्य पदों पर हुए कड़े मुकाबले ने इस चुनाव को काफी रोमांचक बना दिया था। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से ही नवनिर्वाचित टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
















