छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को राहत : सस्ती होगी बिजली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। कोयले पर लगने वाला क्षतिपूर्ति उपकर समाप्त होने के कारण राज्य में बिजली की दरों में कमी आएगी, जिससे अब बिजली सस्ती हो जाएगी।
बिजली की दरों में मिलेगी 11 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट
छत्तीसगढ़ में कोयले पर लगने वाला क्षतिपूर्ति उपकर खत्म होने से बिजली उत्पादन की लागत में कमी आई है। इस कारण, उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 11 पैसे तक की राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य के लगभग 65 लाख बिजली उपभोक्ता इस निर्णय से लाभान्वित होंगे, और दरों में यह कटौती सभी वर्गों के उपभोक्ताओं पर लागू होगी।
जीएसटी सुधारों का असर और स्थिर दरें
विशेषज्ञों का मानना है कि उत्पादन लागत कम होने से बिजली कंपनियां लंबे समय तक दरों को स्थिर रखने में भी सक्षम हो सकेंगी।
केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की नई दरें लागू की हैं। इसके तहत, कोयले पर लगने वाला 400 रुपये प्रति टन का क्षतिपूर्ति उपकर समाप्त कर दिया गया है। थर्मल पावर प्लांटों में बिजली बनाने के लिए कोयला मुख्य ईंधन है, और उपकर हटने से बिजली उत्पादन सस्ता हो जाएगा। हालांकि, केंद्र ने कोयले पर जीएसटी दर को 5% से बढ़ाकर 18% कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद, कुल मिलाकर बिजली कंपनियों की लागत में कमी आई है, जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।
















