छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
18 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते है बिरनपुर घटना के जांच के संबंध में अभ्यावेदन
बेमेतरा 15 अप्रैल 2023/ ग्राम बिरनपुर तहसील साजा, जिला बेमेतरा में 8 अप्रैल को दो पक्षों के बीच घटित घटना की स्थिति की जांच के संबंध में यदि कोई व्यक्ति अथवा संस्था कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहता है, तो कार्यालय आयुक्त, दुर्ग संभाग दुर्ग (हिन्दी भवन, दुर्ग ) में संपूर्ण तथ्य एवं सबूत सहित अभ्यावेदन दिनांक 18 अप्रैल को सायं 05:00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। यदि ईमेल/व्हाट्सएप करना हो तो durgcomm11@gmail.com/ 7987051600 में कर सकते है ।
















