
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर रोहित शर्मा का बयान, क्या गंभीर के कोचिंग पर उठे सवाल?
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को एक ऐसा बयान दिया है, जिससे संभवतः टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर असहज हो सकते हैं। भारत ने गंभीर की कोचिंग और रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती, लेकिन रोहित ने जीत का श्रेय पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में शुरू की गई प्रक्रियाओं को दिया। रोहित ने ज़ोर दिया कि उन्हीं प्रक्रियाओं का पालन करने से टीम को यह खिताब जीतने में मदद मिली। द्रविड़ और रोहित की साझेदारी के तहत ही, भारतीय टीम ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल की हार से उबरते हुए, 2024 टी20 विश्व कप जीता था, जिसके बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिली।
रोहित शर्मा ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह टीम और इसके साथ खेलना बहुत पसंद है। हम सभी इस यात्रा में कई सालों से साथ थे। यह एक या दो साल का काम नहीं था, बल्कि कई सालों से मेहनत चल रही थी। हम कई बार ट्रॉफी के बहुत करीब आए, पर जीत नहीं पाए। तभी सभी ने मिलकर तय किया कि हमें कुछ अलग करना होगा। इस विचार को सभी खिलाड़ियों ने अपनाया, जो एक बहुत अच्छी बात थी।’’
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए एक स्मृति चिन्ह प्राप्त करने वाले रोहित ने आगे कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल सभी खिलाड़ियों ने इस बात पर ध्यान दिया कि कैसे मैच जीतें, खुद को कैसे चुनौती दें, और आत्मसंतुष्ट न हों या किसी भी चीज़ को हल्के में न लें। जब हम टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहे थे, तो मुझे और राहुल भाई (द्रविड़) को इस प्रक्रिया से बहुत मदद मिली। हमने चैंपियंस ट्रॉफी में भी इस रवैये को बरकरार रखा।’’