
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव ब्लॉक के ग्राम सोमनी में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में 63 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत मुफ्त साइकिलें प्रदान कीं। उन्होंने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
डॉ. सिंह ने छात्राओं से बातचीत करके उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे मन लगाकर अध्ययन करें। मुफ्त साइकिलें पाकर छात्राओं में भारी खुशी और उत्साह देखने को मिला। छात्राओं ने बताया कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में आसानी होगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, कोमल सिंह राजपूत, राजा माखीजा, सुमीत उपाध्याय, भावेश बैद और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरुचि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, जिला समन्वयक साक्षरता सतीश ब्यौहारे, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।