स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने किया सड़क सीमेंट कंक्रीटीकरण का शिलान्यास

दुर्ग में 77.52 लाख रुपये की लागत से बनेगी 0.80 किलोमीटर लंबी सड़क
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की मुख्य उपस्थिति में गुरुवार को दुर्ग शहर के लिए एक और महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ हुआ। मंत्री यादव ने 77.52 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 0.80 किलोमीटर लंबी सड़क के सीमेंट कंक्रीटीकरण (सीमेंटीकरण) का भूमिपूजन किया। यह सड़क ब्रह्माकुमारी आनंद सरोवर से होते हुए बाईपास तक जाएगी।
यह निर्माण कार्य छत्तीसगढ़ राज्य कृषि उपज मंडी समिति के फंड से कराया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री यादव ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था की यह माँग वर्षों पुरानी थी, जो आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से दुर्ग के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के निवासियों को आवागमन में बहुत सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
मंत्री यादव ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि गांव के परिवेश को बनाए रखना और यहां की संस्कृति को न छोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि बघेरा लोक कलाकारों का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जिसका संरक्षण और संवर्धन करना आवश्यक है।
कार्यक्रम में नगर पालिक निगम के सभापति श्याम शर्मा, पार्षद ललित ढीमर और श्रीमती कुमारी साहू, साथ ही ब्रह्मकुमारी रूपाली दीदी और भारती दीदी समेत अनेक जनप्रतिनिधि और नगरवासी उपस्थित थे।
मंत्री यादव ने आगे बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कर नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में दुर्ग शहर में कई अन्य विकास कार्यों की भी शुरुआत की जाएगी।
















