जगदलपुर पुलिस ने पकड़ा गांजा सप्लायर ट्रक, 73 किलो गांजा जब्त

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य की सीमा पर चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस ने एक ट्रक से 73 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 7 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि नगरनार थाना क्षेत्र के रास्ते बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इस सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने पहले ही महत्वपूर्ण रास्तों पर वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी थी।
ओडिशा की ओर से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रोककर उसकी जाँच की। पूछताछ करने पर ड्राइवर ने अपनी पहचान मुराद साह (उम्र 30 वर्ष), निवासी मध्य प्रदेश, के रूप में बताई। ट्रक की गहन तलाशी के दौरान, पुलिस ने उसमें छिपाकर रखा गया 73 किलो गांजा बरामद किया।
एएसपी महेश्वर नाग ने इस संबंध में बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि बॉर्डर क्षेत्रों में गांजा तस्करी को रोकने के लिए उनका तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा।
















