
दूसरा T20I आज : जानिए कैसा रहेगा चंडीगढ़ की पिच का मिजाज?
चंडीगढ़ (एजेंसी)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला गुरुवार 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। कटक में हुए पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद, टीम इंडिया सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना चुकी है।
आज, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नज़रें इस मुकाबले में भी मेज़बानों को शिकस्त देकर अपनी बढ़त को दोगुना करने पर होंगी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीतकर सीरीज़ में बराबरी करना चाहेगा। आइए, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे T20 मैच की पिच रिपोर्ट पर एक नज़र डालते हैं।
मुल्लांपुर स्टेडियम: पिच की रिपोर्ट और मिजाज
मुल्लांपुर का यह मैदान अपना पहला पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच (Men’s International Cricket Match) आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दिसंबर के महीने में यहां कड़ाके की ठंड रहेगी और ओस का प्रभाव खेल में अहम भूमिका निभा सकता है। इसलिए, दोनों ही टीमों की पहली पसंद टारगेट का पीछा करना (चेज़) होगी।
इस मैदान ने इस साल IPL के कुछ रोमांचक मैचों की मेज़बानी की है, जहां अलग-अलग तरह के नतीजे देखने को मिले: कुछ मैचों में टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया, तो वहीं कुछ मुकाबले कम स्कोर वाले और रोमांचक रहे, जिनमें औसत स्कोर भी शामिल थे। कटक की पिच पर एक अनपेक्षित (सरप्राइज़) टेस्ट का सामना करने के बाद, गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए मुल्लांपुर की पिच भी उतना ही रहस्य बनकर सामने आ सकती है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले फील्डिंग चुनना पसंद करेगी।
मुल्लांपुर स्टेडियम के रिकॉर्ड और आंकड़े (IPL पर आधारित)
विशेषता, आँकड़ा
कुल मैच,11
पहले बैटिंग करके जीते गए मैच,6 (54.55%)
बाद में बैटिंग करके जीते गए मैच,5 (45.45%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच,7 (63.64%)
टॉस हारकर जीते गए मैच,4 (36.36%)
हाईएस्ट स्कोर,228/5
लोएस्ट स्कोर,95
हर विकेट पर औसत रन,23.35
हर ओवर पर औसत रन,8.80
पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर,168.91
IND vs SA हेड टू हेड (आमने-सामने)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 32 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से 19 मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाए रखा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 12 जीत मिली हैं। इस दौरान 1 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। आज टीम इंडिया की नज़रें इस जीत के आंकड़े को 20 तक पहुँचाने पर होंगी।
















