“शिव पुराण हमारी आध्यात्मिक चेतना और सनातन मूल्यों का आधार है” : मुख्यमंत्री साय

रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले के ग्राम-खम्हार (बरगढ़ खोला) में आयोजित भव्य शिव महापुराण कथा में शिरकत की। यह विशेष आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूजनीय माता, स्वर्गीय हीराबेन मोदी की पावन स्मृति में श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली व समृद्धि के लिए मंगल कामना की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक बाल व्यास श्री कृष्णा दुबे महाराज का अभिवादन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
संबोधन के प्रमुख बिंदु:
संस्कारों का संगम: मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक आयोजन समाज में नैतिकता, अच्छे संस्कार और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं।
राम और छत्तीसगढ़ का नाता: उन्होंने छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि यह भगवान श्री राम की तपोभूमि है। माता शबरी के भक्ति भाव और अयोध्या में छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल के भोग का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे राज्य के लिए गर्व का विषय बताया।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा: श्री साय ने बताया कि ‘रामलला दर्शन योजना’ के माध्यम से अब तक 40 हजार से अधिक लोग अयोध्या के दर्शन कर चुके हैं। साथ ही, ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत हजारों बुजुर्गों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जा रही है।
आयोजन की झलकियाँ
शिव महापुराण की इस कथा का वाचन महाराष्ट्र के अकोला से आए बाल कथा व्यास श्री कृष्णा दुबे महाराज द्वारा संगीतमय पद्धति से किया जा रहा है। कथा के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती के चरित्र का जीवंत वर्णन सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, सांसद श्री राधेश्याम राठिया, श्रीमती कमलेश जांगड़े, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
















