छत्तीसगढ़योजना

सौर ऊर्जा से घर-घर उजाला, गंगापुर निवासी बने “बिजली उत्पादक

रायपुर। पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना ने लोगों को बिजली बिल की चिंता से आज़ाद कर दिया है। इस योजना की मदद से आम लोग अब बिजली के उपभोक्ता से ‘बिजली उत्पादक’ बन रहे हैं। इसी योजना का लाभ उठाकर सरगुजा के गंगापुर निवासी श्री अशोक कुमार ने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का सोलर रूफटॉप प्लांट लगाया है।

₹1.08 लाख की सब्सिडी से मिली मदद

श्री कुमार बताते हैं कि उनके सोलर प्लांट से हर दिन 21 यूनिट तक बिजली बनती है। बादलों वाले मौसम में भी यह 15 यूनिट से ज़्यादा बिजली पैदा करता है। इस योजना के तहत उन्हें केंद्र सरकार से ₹78,000 और राज्य सरकार से ₹30,000, यानी कुल ₹1.08 लाख की सब्सिडी मिली है। इस प्लांट को लगाने के लिए उन्होंने ग्रामीण बैंक से भी मदद ली, जिससे अब उनका बिजली बिल शून्य हो गया है।

खुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सोलर रूफटॉप से न सिर्फ बिजली के बिल से मुक्ति मिली है, बल्कि पर्यावरण के लिए अच्छी ‘ग्रीन एनर्जी’ को भी बढ़ावा मिल रहा है। वे कहते हैं कि अगर ज़रूरत से ज़्यादा बिजली बनती है, तो उसे ग्रिड में बेचकर कमाई भी की जा सकती है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस योजना का फ़ायदा उठाएं और बिजली की चिंता छोड़ स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं।

ऑनलाइन आवेदन की आसान प्रक्रिया

पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। उपभोक्ता सीधे https://pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपनी पसंद का वेंडर भी चुन सकते हैं। इसके अलावा, पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट, मोर बिजली ऐप या 1912 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके भी आवेदन किया जा सकता है। ज़्यादा जानकारी के लिए आप नज़दीकी सीएसपीडीसीएल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

यह योजना न सिर्फ लोगों की आर्थिक मदद कर रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देकर एक बेहतर और हरित भविष्य की नींव भी रख रही है। यह गाँव और शहर, दोनों जगहों को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा क़दम है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button