जानें आज का व्रत व त्यौहार : आज करें भगवान शिव जी व्रत, देंगे मनचाहा वरदान
न्युज डेस्क (एजेंसी)। सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित होता है. चूंकि, सोमवार के दिन को शंकर जी की पूजा के लिए पावन दिन माना गया है, इसलिए भक्त उनकी पूजा श्रद्धा भाव से करते हैं.
मान्यता है कि जो कोई नियमित रूप से सोमवार का व्रत रखता है, उसके जीवन में कभी कष्ट, समस्याएं नहीं आती हैं. आपको जिस चीज की भी अपने जिंदगी में कामना है, वह आपको मिल सकता है. भगवान शिव की सच्ची लगन, निष्ठा भाव से पूजा करने से वह अपने भक्तों से प्रसन्न रहते हैं और सदैव अपनी कृपा उन पर बनाए रखते हैं. ऐसे में आप सही नियमों के अनुसार, सोमवार का व्रत और पूजा करते हैं तो शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.
सोमवार का व्रत रखने वाले हैं तो नित्यकर्म और सुबह स्नान करके साफ कपड़े धारण करें. पूजा स्थल की साफ-सफाई करें. पूजा की चौकी स्थापित करें. वहां शंकर जी, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर रखें. अब गंगाजल, दूध से सभी का जलाभिषेक करें. शंकर जी को अक्षत, भांग, चंदन, बेलपत्र, धतूरा, दूध आदि चढ़ाएं.
भगवान शिव, माता पावर्ती, गणेश जी को तिलक लगाकर उनकी मूर्ति के सामने दीपक, धूप, अगरबत्ती जलाएं. महाकाल को प्रसाद चढ़ाएं. शिव मंत्रों का जाप करें. अब आरती करके शिव जी का आशीर्वाद लें. पूजा करने के बाद ही शाम में अपना व्रत खोलें. आज के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र जपने से भगवान शिव की विशेष कृपा सदा बनी रहती है.