जानें आज का व्रत व त्यौहार : आज है रक्षाबंधन
न्युज डेस्क (एजेंसी)। रक्षाबंधन हिंदू धर्म में भाई-बहन का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस त्यौहार के दिन बहनें अपने भाईयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, और अपने प्रिय भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। तथा भाई अपनी बहन की सुरक्षा का वचन करते हैं। बहनें यह रक्षा सूत्र अपने भाई के दाहिने हाथ में बाँधती हैं, इस रक्षा सूत्र को प्रायः राखी कहा जाता है।
रक्षाबंधन के दिन पवित्र नदी में स्नान करें, यदि नदी में स्नान नहीं हो पाए तो घर में किसी पवित्र नदी गंगा, सरयू, नर्मदा, कावेरी, क्षिप्रा इत्यादि के जल से स्नान कर लें।
विभिन्न राज्यों में रक्षा बंधन उत्सव
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस दिन को झूलन पूर्णिमा भी कहा जाता है। भगवान श्री कृष्ण एवं राधारानी की भव्य तरीके से पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही साथ बहिने, अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करतीं हैं।
महाराष्ट्र में कोली समुदाय के बीच, राखी पूर्णिमा का त्योहार नारली पूर्णिमा अथवा नारियल दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
उत्तर भारत के क्षेत्रों में विशेषकर ज्यादातर जम्मू एवं कश्मीर में जन्माष्टमी तथा रक्षा बंधन के आस-पास के अवसरों पर पतंग उड़ाना एक आम बात सी है।
संबंधित अन्य नाम- राखी
शुरुआत तिथि- श्रावण शुक्ल पूर्णिमा
कारण- भाई-बहन के घनिष्ट प्रेम संबंध का उत्सव।
उत्सव विधि- राखी, भाई द्वारा बहन को उपहार भेंट।