आज का व्रत व त्यौहार : आज है गणेशोत्सव
न्युज डेस्क (एजेंसी)। गणेशोत्सव, गणेश चतुर्थी से शुरू होते हुए, 10 दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है। अनंत चतुर्दशी के ही दिन श्री गणेश विसर्जन भी होता है। भगवान गणेश को ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है, मोदक श्री गणेश का सबसे प्रिय पकवान है।
संबंधित अन्य नाम- गणेश चतुर्थी, गणपति पूजा, विनायका चतुर्थी, गणेश विसर्जन, गणपति विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
सुरुआत तिथि- भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी
उत्सव विधि- पंडाल, व्रत, मंत्र जाप
हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 सितंबर 2023 के दिन सुबह 11 बजकर 8 मिनट से दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं, ठीक 10 दिनों के बाद यानि बृहस्पतिवार, सितम्बर 28, 2023 को विसर्जन किया जाएगा। पूरे धूम-धाम से भगवान श्री गणेश को अपने घर लाएं।
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – 11:01AM से 01:28 PM
वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 9:45 AM – 8:44 PM [मंगलवार, 19 सितम्बर 2023
चतुर्थी तिथि – 18 सितम्बर 2023 12:39 PM – 19 सितम्बर 2023 1:43 PM