आज का व्रत व त्यौहार : आज ललिता पञ्चमी
न्युज डेस्क (न्युज डेस्क)। ललिता पंचमी को देवी ललिता की पूजा की जाती हैं, तथा ललिता देवी को ही त्रिपुर सुंदरी तथा षोडशी के नाम से भी जाना जाता है। देवी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्याओं में से एक हैं, जिनकी पूजा गुप्त नवरात्रि में भी की जाती है। ललिता पंचमी को ही उपांग ललिता पंचमी व्रत तथा ललिता पंचमी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। ललिता पंचमी को विधिपूर्वक देवी त्रिपुर सुंदरी का पूजन एवं व्रत रखा जाता है। जिसके अंतर्गत पूजा-अनुष्ठान में ललिता सहस्रनाम, ललितोपाख्यान एवं ललितात्रिशति के पाठ का विधान है। माता त्रिपुर सुंदरी की आराधना करने से व्यक्ति को धन, ऐश्वर्य, भोग एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है।
ललिता पंचमी व्रत मुख्यतया गुजरात एवं महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अत्यधिक प्रचलित है।
संबंधित अन्य नाम उपांग ललिता व्रत, उपांग ललिता पंचमी, ललिता पंचमी व्रत
सुरुआत तिथि आश्विन शुक्ला पञ्चमी
उत्सव विधि व्रत, पूजा, भजन-कीर्तन, हवन, जागरण, जागराता, माता की चौकी, मेला।