अश्विन ने इंटरनेशनल में पूरे किए 700 विकेट
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन घातक साबित हुए। इस मैच में अश्विन ने 3 विकेट हासिल करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर अनिल कुंबले और दूसरे पर हरभजन सिंह हैं। अनिल कुंबले-हरभजन के नाम है 700 से अधिक विकेट भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम है।
कुंबले ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 956 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं। भज्जी ने 711 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर अश्विन हैं। उन्होंने 700 चटकाए हैं।