
एशिया कप : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला आज
न्युज डेस्क (एजेंसी)। एशिया कप 2023 में आज (14 सितंबर) पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह फाइनल में एंट्री करेगी, जहां उसका खिताबी मुकाबला भारतीय टीम से होगा. यह फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा.
इस मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में एक या दो नहीं, बल्कि 5 बदलाव हुए हैं. यानी आधी प्लेइंग-11 ही बदल दी है.
श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए फखर जमां, आगा सलमान, फहीम अशरफ, नसीम शाह और हारिस रऊफ को पाकिस्तान की प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है. उनकी जगह मोहम्मद हारिस, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान को जगह मिली है.
फखर जमां की जगह ओपनिंग में मोहम्मद हारिस मोर्चा संभालते नजर आएंगे. जबकि मिडिल ऑर्डर में सऊद शकील और स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज बागडोर संभालेंगे. नसीम और हारिस की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान को शामिल किया गया. 22 साल के जमान का वनडे में यह डेब्यू मैच रहेगा. जमान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान.
मुकाबले में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11:
पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना