ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
न्युज डेस्क (एजेंसी)। वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम आमने सामने थी, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को 210 रनों का टारगेट मिला था.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. इस जीत में जोश इंग्लिस और मिचेल मार्श ने अहम किरदार अदा किया. इंग्लिस ने 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 58 और मार्श ने 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. इस बीच श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए ओपनर कुसल परेरा ने 12 चौके लगाकर 78 (82 गेंद) और पाथुम निसंका ने 8 चौकों की मदद से 61 (67 गेंद) रन बनाए थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट अपने नाम किए.