
बांग्लादेश ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, 16 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। बांग्लादेश ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी 16-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी गई है। टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज नुरुल हसन सोहन और 26 वर्षीय सैफ हसन की वापसी हुई है। यह टीम एशिया कप से पहले नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज भी खेलेगी।
नुरुल हसन सोहन को लगभग तीन साल बाद बांग्लादेश की T20I टीम में मौका मिला है। 31 वर्षीय सोहन ने आखिरी बार 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए ICC पुरुष T20 विश्व कप में खेला था। लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज जीती थी, जिसके बाद उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया गया।
बांग्लादेश को एशिया कप में अफगानिस्तान, हांगकांग और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। टीम में मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज भी शामिल हैं। इनके अलावा, सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, और हसन महमूद को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम:
लिटन दास (कप्तान)
तंज़ीद हसन
परवेज़ हुसैन इमोन
सैफ हसन
तौहीद हृदयोय
जेकर अली अनिक
शमीम हुसैन
क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन
शक महेदी हसन
रिशद हुसैन
नसुम अहमद
मुस्तफिजुर रहमान
तंजीम हसन साकिब
तस्कीन अहमद
शोरफुल इस्लाम
शैफ उद्दीन
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
सौम्या सरकार
मेहदी हसन मिराज
तनवीर इस्लाम
हसन महमूद