
खेल
बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बड़ा ऐलान, वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
सिडनी (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले ही दिन एक बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने साल 2024 के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अब वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं।
बता दें, सिडनी में तीन जनवरी से शुरू हो रहा पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी रेड बॉल गेम है. वॉर्नर काफी पहले ही यह ऐलान कर चुके थे कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी।