
कोहली और रोहित की रिटायरमेंट पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, उपाध्यक्ष बोले – ‘अभी संन्यास नहीं लेंगे’
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों ने सबको चौंका दिया था। इसके बाद, उनके वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब, इन सभी अटकलों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी संन्यास नहीं लेंगे और वे टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे। यूपी टी20 लीग के एक टॉक शो के दौरान, उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के वनडे रिकॉर्ड बहुत शानदार हैं और वे अभी भी खेल रहे हैं, इसलिए उनकी विदाई की बात करना जल्दबाजी होगी।
‘लोग अभी से क्यों चिंतित हैं?’
एक एंकर ने जब राजीव शुक्ला से पूछा कि क्या कोहली और रोहित को सचिन तेंदुलकर की तरह विदाई मिलेगी, तो उन्होंने पलटकर सवाल किया कि लोग दोनों खिलाड़ियों को लेकर इतने चिंतित क्यों हैं? उन्होंने कहा, “उन्होंने कब संन्यास लिया? रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों अभी भी वनडे खेल रहे हैं। जब वे अभी भी खेल रहे हैं, तो विदाई की बात अभी क्यों हो रही है? आप लोग अभी से चिंता क्यों कर रहे हैं?”
रिटायरमेंट का फैसला खिलाड़ियों का होता है
राजीव शुक्ला ने यह भी स्पष्ट किया कि BCCI कभी किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता। यह फैसला पूरी तरह से खिलाड़ी का अपना होता है। उन्होंने कहा, “हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है। बोर्ड कभी किसी खिलाड़ी को रिटायरमेंट लेने के लिए नहीं कहता। उसे अपना फैसला खुद लेना होता है।”
उन्होंने फैंस से कहा कि वे इन दोनों खिलाड़ियों की विदाई के बारे में न सोचें, क्योंकि कोहली अभी भी सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और रोहित शर्मा एक बेहतरीन वनडे खिलाड़ी हैं। जब सही समय आएगा, तब इस पर बात की जाएगी। फिलहाल, दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बेवजह उनकी विदाई को लेकर चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है।