खेलटॉप न्यूज़देश-विदेश
अंडर-8 कैडेट्स चैंपियनशिप में विश्व शतरंज चैंपियन बने आठ साल के दिविथ रेड्डी
हैदराबाद (एजेंसी)। हैदराबाद के आठ साल के दिविथ रेड्डी ने मंगलवार को यहां अंडर-आठ विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशि का खिताब अपने नाम किया।बात दे तेलंगाना के इस खिलाड़ी ने हमवतन सातशेतविक स्वैन को टाईब्रेक स्कोर के आधार पर शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता है।