
भारत ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से किया इनकार, सेमीफाइनल में होनी थी भिड़ंत
नई दिल्ली (एजेंसी)। वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में भारत चैम्पियंस ने पाकिस्तान चैम्पियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. यह मैच गुरुवार को होना था. भारतीय टीम का कहना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का मुकाबला नहीं खेलना चाहते. टीम ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी देश के साथ किसी भी द्विपक्षीय खेल संबंध के खिलाफ देश के रुख का हवाला दिया है.
भारत चैम्पियंस ने मंगलवार को वेस्टइंडीज चैम्पियंस को सिर्फ 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उन्होंने पहले ही आपत्ति जताई थी. इससे पहले भी ग्रुप स्टेज का भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया गया था क्योंकि खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के एक मुख्य स्पॉन्सर ने विरोध जताया था. शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम पहले ही आतंकवादी हमले और फिर भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की इच्छा जता चुकी है.
भारत ने टूर्नामेंट के पहले ग्रुप चरण मुकाबले में भी इसी तरह का रुख अपनाया था. भारत को बृहस्पतिवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलना था. EaseMyTrip नाम की कंपनी, जो टूर्नामेंट की स्पॉन्सर थी, ने भी सेमीफाइनल मैच से खुद को अलग कर लिया. कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा कि भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम इस मैच से पीछे हट रहे हैं. उनके अनुसार, “आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते.”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी कहा कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे. भारत की शुरुआत इस टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही थी. उन्हें पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार मिली थी. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद ही भारत सेमीफाइनल में पहुंचा.
बता दें कि इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच नहीं खेला था क्योंकि कई खिलाड़ियों ने उस मैच से हटने का फैसला किया था. शिखर धवन और हरभजन सिंह इस बायकॉट की शुरुआत करने वाले अहम खिलाड़ी थे. धवन ने सोशल मीडिया पर एक पुराना ईमेल शेयर किया था, जिसमें उन्होंने WCL आयोजकों को पहले ही बता दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए वह पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हट गई है. ECB (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) को भारतीय टीम के मैच छोड़ने की सूचना दे दी गई है, जिसका मतलब है कि पाकिस्तान डब्ल्यूसीएल के फाइनल में पहुंच जाएगा.