
एयर राइफल में भारत ने दो मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीते
नई दिल्ली (एजेंसी)। एलावेनिल, शांभवी और नारायण प्रणव ने 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत को दो और स्वर्ण पदक दिलाए हैं। शनिवार को हुए सीनियर और जूनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में इन भारतीय निशानेबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की। कजाकिस्तान के श्यामकेंट में चल रही इस चैंपियनशिप में भारत के अब कुल 22 स्वर्ण पदक हो गए हैं।
सीनियर मिक्स्ड टीम का शानदार प्रदर्शन
सीनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में एलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बाबुता की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्वालिफिकेशन में उन्होंने 634.0 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इस दौरान एलावेनिल ने 316.3 और अर्जुन ने 317.7 अंक बनाए।
वहीं, भारत की दूसरी जोड़ी मेहुली घोष और रुद्राक्ष पाटिल ने भी 632.6 अंक हासिल कर दूसरा स्थान पाया। हालांकि, नियमों के अनुसार एक देश की सिर्फ एक ही टीम फाइनल में जा सकती है, इसलिए मेहुली और रुद्राक्ष को पदक का मौका नहीं मिला।
फाइनल में एलावेनिल और अर्जुन का मुकाबला चीन के पेंग शिनलु और लू डिंगके से हुआ। भारतीय जोड़ी ने शुरुआत में बढ़त बनाई, लेकिन चीनी टीम ने वापसी की। इसके बाद भारतीयों ने अपनी पकड़ मजबूत की और लगातार शानदार निशाने लगाकर 13-9 की बढ़त बना ली। चीनी टीम ने वापसी की कोशिश की और स्कोर 13-11 कर दिया, लेकिन भारतीय जोड़ी ने कोई गलती नहीं की और अगले दो शॉट जीतकर 16-11 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
जूनियर टीम ने भी दिखाया कमाल
जूनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में नारायण प्रणव और शांभवी क्षीरसागर की जोड़ी ने क्वालिफिकेशन में 629.5 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। एक अन्य भारतीय जोड़ी ईशा तकसाले और हिमांशु 628.6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं।
फाइनल में नारायण और शांभवी का सामना चीन के तांग हुइकी और हान यिनान की जोड़ी से हुआ। मुकाबला काफी रोमांचक रहा और शुरुआती नौ सीरीज तक दोनों टीमें 9-9 से बराबरी पर थीं। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार हाई-10 स्कोर करके छह अंकों की बढ़त बना ली। अंतिम सीरीज टाई होने के बावजूद भारत ने यह मुकाबला जीतकर एक और स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल दिया।
भारत पदक तालिका में शीर्ष पर
इस जीत के साथ, भारत ने 22 स्वर्ण, 8 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ कुल 40 पदक जीतकर पदक तालिका में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इन 40 पदकों में से 4 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक सीनियर निशानेबाजों ने जीते हैं, जबकि बाकी पदक जूनियर और यूथ कैटेगरी के खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं।