
खेल
भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का खिताब
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। कनाडा के केलगेरी में कल रात हुए मुकाबले में उन्होंने चीन के ली शी फेंग को 21-18, 22-20 से हराकर यह खिताब जीता। दूसरे सेट में लक्ष्य सेन चार अंकों से पीछे चल रहे थे, लेकिन अंतत: सीधे सेटों में प्रतिद्वंद्वी को हराकर उन्होंने खिताब पर कब्जा कर लिया। विश्व के 19वें नम्बर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अच्छी शुरुआत की और बढ़त बनाए रखी। हालांकि दूसरे गेम में शी फेंग उन पर हावी होते दिखे। लेकिन सेन इसमें बढ़त बनाने में कामयाब रहे। राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता रहे लक्ष्य सेन ने लगभग एक वर्ष बाद विश्व बैडमिंटन संघ के वर्ल्ड टूर का यह पहला खिताब जीता है।