
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। भारत ने शतरंज में उस समय इतिहास रच दिया। जब उसकी पुरुष और महिला टीमों ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में अंतिम दौर में अपने अपने विरोधियों को हराकर इस टूर्नामेंट में पहली बार स्वर्ण जीता।
भारतीय पुरुष टीम ने 11वें और अंतिम दौर में स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से हराया जबकि महिला टीम ने भी अजरबेजान को समान अंतर से शिकस्त दी। भारतीय पुरुष टीम ने इससे पहले टूर्नामेंट में 2014 और 2022 में कांस्य पदक जीते थे। भारतीय महिला टीम ने चेन्नई में 2022 में कांस्य पदक जीता था।