
नई दिल्ली (एजेंसी)। जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी कमाल का रहा। इस साल उन्होंने इतनी ज्यादा मेहनत कर डाली कि साल 2025 की शुरुआत में उन्हें इंजरी हो गई और अब वह रेस्ट पर हैं।
बुमराह के कारण टीम इंडिया ने पिछले साल कई अहम मुकाबलों में जीत हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप हो या फिर टेस्ट सीरीज बुमराह के योगदान के बिना टीम इंडिया काफी कमजोर नजर आई। इन सबके बीच जसप्रीत बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन सा बड़ा रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 को काफी ज्यादा यादगार बनाया। उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैच खेला। जहां उन्होंने सिर्फ 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके। बुमराह इस साल भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज रहे।
किसी भी अन्य गेंदबाज ने इस तरह का प्रदर्शन तो नहीं किया, लेकिन बुमराह एक रिकॉर्ड बना सकते थे। यह रिकॉर्ड था भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का।
जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें स्थान पर रह गए।
वह साल 2024 में सिर्फ 5 विकेट और ले लेते तो, वह इस लिस्ट में टॉप पर बैठे कपिल देव को पछाड़ सकते थे। कपिल देव ने 41 साल पहले 1983 में 75 टेस्ट विकेट झटके थे।